समाजसेवी संस्था अतुल्य फाउंडेशन ने कोरोना उन्मूलन के लिए दान दिए 22 लाख रुपए

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से निपटने के लिए पूरा देश कोशिशों में लगा हुआ है। केंद्र सरकार ने इस महामारी से निपटने के लिए 3 मई तक लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की घोषणा की है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नागरिकों से अपील की है कि जो भी सक्षम लोग हैं वह अधिक से अधिक अपने आसपास रहने वाले गरीब लोगों की मदद करें और जितना हो सके समाज सेवा लॉकडाउन की गाइडलाइंस को समझते हुए करें।

इसी को देखते हुए अतुल्य फाउंडेशन द्वारा बुलंदशहर जिला प्रशासन को 22 लाख रुपये कोरोनावायरस संपूर्ण उन्मूलन के लिए दान किए गए। जहां पर राकेश नरवर ने जिला अधिकारी बुलंदशहर रविंद्र कुमार तथा एसएसपी बुलंदशहर संतोष कुमार से उनके कार्यालय में मिलकर 22 लाख रुपए का चेक दिया, जिससे कि बुलंदशहर में कोरोना पीड़ितों और कोरोना योद्धाओं की हरसंभव मदद हो सके।

समाज में एक अहम स्थान रखने वाली बुलंदशहर की अग्रणी समाजसेवी संस्था अतुल्य फाउंडेशन की नींव ग्राम जुगसाना कलां, थाना जहांगीराबाद के नरवर परिवार द्वारा रखी गई है। कोरोना संकट काल के बीच इस समाजसेवी संस्था ने फरिश्तों की तरह हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाई है।

गौर करने वाली बात ये है कि नरवर परिवार द्वारा स्थापित यह फाउंडेशन अभी तक कोरोनावायरस से बचाव के लिए जिले में 8 हजार मास्क का वितरण कर कर चुकी है। फाउंडेशन लगातार कोरोनावायरस के प्रसार की वजह से जारी लॉकडाउन के बीच लोगों की मदद के लिए अग्रसर है

गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा अपील किए जाने के बाद सामाजिक संस्थाएं लगातार गरीबों की मदद के लिए आगे आ रही हैं। जिससे कि आने वाले वक्त में कोरोनावायरस से निपटने में आसानी हो और कोई भी गरीब किसी भी तरह से भूखा ना रहे। साथ ही साथ जो क्षेत्रीय संगठन हैं वह यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी को कोई समस्या ना हो।

Featured Posts

All rights reserved©sknarvar.com | Disclaimer

Reach me